नई दिल्ली. 490 मिलियन से ज्यादा यूजर वाले रिलायंस जियो ने चुपचाप अपने दो रिचार्ज की वैलिडिटी बदल दी है. जी हां, जियो ने अपने 19 रुपये और 29 रुपये की वैलिडिटी में बदलाव कर दिए हैं. एक बार पहले भी कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाकर अपने यूजर्स को चौंका दिया था और अब एक बार फिर कंपनी ने अपने दो रिचार्ज प्लान में बड़े बदलाव कर दिया.
जियो अपने यूजर्स को बजट फ्रेंडली और प्रीमियम, दोनों तरह के रिचार्ज प्लान देता है. इन प्लान्स की अवधि अलग-अलग है और यूजर अपनी जरूरत के अनुसार इनमें से चुनाव कर सकते हैं. जियो के किफायती रिचार्ज बहुत ज्यादा प्रचलित हैं और वैलिटी में बदलाव इसी सेग्मेंट किया गया है. रिलायंस जियो ने अपने 19 रुपये और 29 रुपये के प्लान की सुविधाओं में क्या बदलाव किया है, आइए जानते हैं.
यह भी पढ़ें: Top 10 Best Upcoming Smartphone: नये साल के पहले ही महीने में आ रहे ये धाकड़ फोन, खरीदने की कर लें तैयारी
19 रुपये वाला प्लान
19 रुपये वाला प्लान आपको डेटा वाउचर प्लान में मिलता है. इससे पहले Jio, इसकी वैलिडिटी को बेस प्लान के साथ मैच कराता था. जैसे कि आपने अगर 84 दिनों का प्लान लिया है तो 19 रुपये का डेटा प्लान उतने ही दिनों के लिए वैलिड होगा. यानी 19 रुपये का रिचार्ज भी 84 दिनों तक चलेगा. लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिए गए हैं. 19 रुपये के डेटा वाउचर की वैलिडिटी अब घटा दी गई है. इसकी वैलिडिटी घटाकर 1 दिन कर दी गई है. हालांकि यूजर्स को पहले की तरह ही अब भी 19 रुपये के रिचार्ज में 1GB डेटा मिलेगा.
Jio का 29 रुपये का रिचार्ज
19 रुपये के रिचार्ज की तरह ही Jio एक 29 रुपये का रिचार्ज प्लान भी देता है. ये भी डेटा वाउचर ही है. इसमें यूजर को 2GB डेटा मिलता है. इस रिचार्ज की वैलिडिटी घटाकर दो दिन कर दी गई है. अगर आप इस अवधि के दौरान अपना डेटा इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो वह अपने आप ही एक्सपायर हो जाएगी.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 21:31 IST