नई दिल्ली. भारत में मोबाइल को पहुंचे हुए करीब 30 साल हो गए. इससे पहले आप टेलीफोन पर बात करते थे. आपको याद होगा कि घर में एक टेलीफोन होता था और एक दूसरे से बात करने का वही एक तरीका था. यहां तक कि मोबाइल आने के बाद भी लंब समय तक टेलीफोन का इस्तेमाल होता रहा. लेकिन धीरे-धीरे मोबाइल, हावी हो गया और टेलीफोन ने धीरे-धीरे अपनी उपयोगिता खो दी.
लेकिन क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि वो कौन था, जिसने भारत में सबसे पहली मोबाइल कॉल की थी? वो 31 जुलाई का दिन था, जब भारत में पहली बार मोबाइल से कॉल की गई. 31 जुलाई 1995 को यह कॉल पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम को की थी.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी हजारों लोगों की तरह भूल गए IRCTC का पासवर्ड, टेंशन मत लो, उपाय जान लो
अब स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है. भारत में आज 1.15 बिलियन से ज्यादा मोबाइल यूजर्स हैं. स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स सबसे ज्यादा चीन में हैं और उसके बाद भारत में. इसका श्रेय मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो को दिया जा सकता है, क्योंकि यही वो कंपनी है, जिसने देश में मुफ्त कॉल और इंटरनेट की संस्कृति शुरू की.
टेलीकॉम क्षेत्र में बेहद सस्ती दरों के साथ जियो के एंट्री ने दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को दरें सस्ती करने पर मजबूर कर दिया. तब से कॉल (लोकल और एसटीडी) और मोबाइल इंटरनेट काफी किफायती और सस्ते हो गए हैं.
तो अब आपको इसका जवाब मिल चुका है कि भारत में पहली बार मोबाइल फोन से किसने बात की थी और किससे की थी. तो ये जानकारी आप अपने दोस्तों को भी बताइये और अपने मजबूत जनरल नॉलेज का उदाहरण दीजिए. आपके लिए जानकारी से भरी और भी जानकारियां हम लाते रहेंगे.
Tags: Mobile Phone, Smartphone
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 22:16 IST