प्यार एक ऐसा अहसास है जो सब कुछ भुला देता है. अच्छा-बुरा, सही-गलत सबकुछ प्यार में इग्नोर कर दिया जाता है. लेकिन कई बार इस प्यार के चक्कर में किशोर ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनकी आने वाली जिंदगी पर बुरा असर डालती है. यही वजह है कि किशोर बच्चों के मां-बाप कुछ ज्यादा सतर्क रहते हैं. मेरठ में एक किशोरी अपने घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी. लेकिन घरवालों ने शक के आधार पर जब उसका पीछा किया, तो उनके होश उड़ गए.
परिजनों ने अपनी बेटी को एक ओयो होटल के कमरे में युवक के साथ पकड़ा. इसके बाद उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया. परिजनों ने होटल मालिक के साथ भी काफी बहसबाजी की. उन्होंने होटल मालिक पर बिना जांच-पड़ताल किये बगैर कमरा देने का आरोप लगाया. आमतौर पर होटल में चेक-इन से पहले आईडी और प्रूफ मांगा जाता है. लेकिन यहां लड़की को स्कूल ड्रेस में होने के बाद भी कमरा दे दिया गया.
स्कूल के लिए निकली थी बेटी
मेरठ के भावनपुर के किला रोड पर ये ओयो होटल स्थित है. इसी होटल में सोमवार की सुबह एक युवक स्कूल ड्रेस पहनी एक छात्रा को लेकर आया. होटल वालों ने दोनों को कमरा दे दिया. लेकिन इतने में ही वहां लड़की के घरवाले आ गए. उन्होंने जब कमरा खुलवाया तो अंदर उनकी बेटी एक युवक के साथ मिली. इसके बाद परिजनों ने होटल के अंदर ही हंगामा शुरू कर दिया.
दौड़ी आई पुलिस
होटल में हंगामे की खबर सुनते ही मौके पर पुलिस आई. पुलिस वहां से किशोरी और उसके साथ मिले युवक को अपने साथ ले गई. साथ में होटल का मालिक भी थाने लाया गया. लेकिन युवती के परिजन बिना कोई एफआईआर दर्ज करवाए अपनी बेटी को लेकर चले गए. इसके बाद पुलिस ने युवक और होटल मालिक को भी छोड़ दिया.
Tags: Love affair, Love Stories, Lover girlfriend, Sexual Harassment, Shocking news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 14:01 IST