मिर्जापुर: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. मझवां उपचुनाव में अंतिम रण में 13 प्रत्याशी भाग्य आजमां रहे हैं. 20 नवंबर को मतदान होना है. मतदान से पहले मझवां में चुनावी माहौल बेहद गर्म है. सपा से ज्योति बिंद, बीजेपी से सुचिस्मिता मौर्य व बीएसपी से दीपक तिवारी दीपू प्रत्याशी है.
वहीं, लोकल 18 की टीम मझवां में माहौल जानने के लिए छितपुर गांव में पहुंची. बातचीत के दौरान बीजेपी के कानून व्यवस्था से लोग संतुष्ट दिखे. उनका कहना था कि बीजेपी बेहतर काम कर रही है. बिजली से लेकर पानी तक बेहतर मिल रहा है. अन्य लोगों ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है. कहीं कोई सुनवाई नहीं है. इस बार जनता परिवर्तन चाह रही है.
मतदाताओं ने बताई अलग-अलग बात
वोटर प्रभु नारायण द्विवेदी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि बसपा का माहौल बेहद टाइट है. यहां पर ब्राह्मण संख बजाएगा और हाथी बढ़ता जाएगा. इसी नारे पर सभी आगे आ रहे हैं. यहां पर जो भी प्रत्याशी हैं. वह अपना टक्कर बीएसपी से ही बता रहे हैं. इस बार बीएसपी यहां पर जीत दर्ज करने जा रही है. यह बीएसपी की परंपरागत सीट भी है. वहीं, वोटर सोनू कुमार ने कहा कि मझवां में न सपा ने काम कराया और न ही बसपा ने कराया. आज बीजेपी की सरकार में युवाओं को रोजगार मिल रहा है. अब कोई परेशानी किसी को नहीं है.
अब नहीं हो रही है गुंडई
वोटर राजदेव सिंह ने कहा कि जो भाजपा को छोड़ेगा. वह दर-दर की ठोकरें खाएगा. यहां सपा और बसपा सरकार में बिजली नहीं मिलती थी. अब शहर के जैसे बिजली मिल रही है. सारी सुविधाएं मिल रही हैं. सपा और बसपा सरकार में गुंडई चरम पर थी. अब गुंडा का नाम ही नहीं है. उनका पता ही नहीं चल रहा है. पूर्ववर्ती की सरकारों में गरीबों को सताया जा रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब चीजें बदल गई हैं और कोई दिक्कत नहीं है.
ट्रक ड्राइवर नहीं होते हैं परेशान
मतदाता पारसनाथ ने बताया कि बीजेपी का माहौल अच्छा चल रहा है. अब सड़कें अच्छी हैं. वह ट्रक ड्राइवर हैं. यह सरकार ट्रक ड्राइवर लोगों के लिए बेहतर काम कर रही है. आज यहां से कहीं पर भी चले जाएं. कोई पुलिस रोकने वाला नहीं है. हम तो चाहते हैं कि बुलडोजर बाबा का पूरे देश में राज हो और प्रधानमंत्री बनें.
Tags: BJP, BSP, Local18, Mirzapur news, UP Election
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 08:20 IST