सनन्दन उपाध्याय/बलिया: जैसा कि हम सभी जानते हैं छठ का पर्व बेहद करीब आ चुका है. छठ महापर्व को लेकर बाजार भी सज धज कर तैयार हो चुका है. बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ देखते ही बन रही है. यह वही पर्व है, जो बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसका हर नजारा मन को सुकून देने वाला होता है. आज हम बलिया के उस बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पूर्वांचल का सबसे बड़ा छठ बाजार कहा जाता है. बिल्कुल सही सुना आपने बलिया जनपद के लोहापट्टी में लगने वाला यह बाजार अपनी ख्याति दूर-दूर तक फैला चुका है. आइए जानते हैं आखिर क्या है इसकी खासियत?
न्यूज़ 18 से खास बातचीत में ऐसे तमाम लोग मिले जिसमें से कोई आजमगढ़, मऊ तो कोई देवरिया जैसे बहुत दूर-दूर से छठ पर्व की विभिन्न सामग्री खरीदने आए थे. इसमें कोई ग्राहक नहीं बल्कि, सभी थोक व्यापारी थे. जो यहां से थोक में छठ का सामान खरीदकर अपने यहां ले जाकर बेचते हैं.
ये है इस बड़ी बाजार की खासियत
छठ पर्व में चना, कच्ची हल्दी, कच्चा अदरक, कंदमूल, मूली लौकी जैसे तमाम फल और सब्जियां बलिया में भारी संख्या में उगाई जाती हैं. यहां तक कि छठ में सबसे महत्वपूर्ण बांस की सुपली भी बलिया के बसंतपुर रोड पर बड़ी संख्या में हर समय बनते रहते हैं. बलिया के कोने-कोने से ये थोक व्यापारी सारा सामान इकट्ठा करके और इस बाजार में लाते हैं. यहां आसानी के साथ सब कुछ मिल जाता है. इसलिए इस बाजार में बहुत दूर-दूर से व्यापारी आते हैं.
इस छठ बाजार पर ये बोले इतिहासकार…
प्रख्यात इतिहासकार डॉ शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने कहा कि यह छठ का बहुत प्राचीन बाजार है. इस बाजार में गोरखपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़ और लखनऊ जैसे तमाम जगहों से थोक व्यापारी आते हैं इसलिए, इसे पूर्वांचल का सबसे बड़ा छठ बाजार कहा जाता है. छठ पर्व का सारा सामान इस बाजार में मिल जाता है.
यह बलिया जनपद में छठ पर्व को लेकर लगने वाला न केवल बड़ा बाजार है बल्कि, बहुत प्राचीन भी है. वर्तमान समय में इस बाजार का नजारा देखते ही बनता है. इस आधुनिक दौर में तो युवाओं को पूछना पड़ता है कि आखिर यह क्या चीज है एक से बढ़कर एक अद्भुत साग सब्जी फल देखने को मिलते हैं. हर किसी को इस पूर्वांचल के बड़े छठ बाजार को एक बार जरूर देखना चाहिए.
Tags: Chhath Puja, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 11:25 IST