गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड हलधरमऊ में एक ऐसा मंदिर है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. यहां आने मात्र से ही बुरी आत्माओं से जूझ रहे लोगों को उनसे छुटकारा मिल जाता है. विज्ञान के इस युग में एक मंदिर ऐसा भी है जहां के लिए माना जाता है कि यहां पर भगवान हनुमान की अदालत लगती है. जिसके जज स्वयं भगवान हनुमान होते हैं. जहां पर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है.
क्यों खास है यह मंदिर?
लोकल 18 से बातचीत के दौरान मंदिर के महंत खुशीराम दुबे ने बताया कि ये मंदिर लगभग तीन सौ साल पुराना है. बाबा बटोरा धाम के इस हनुमान मंदिर का इतिहास काफी गहरा है. महंत खुशीराम दुबे बताते हैं कि उनके पूर्वजों को स्वप्न में हनुमान जी ने दर्शन दिए थे और तब से इस स्थान पर पीपल के पेड़ पर हनुमान जी की आकृति उभरती दिखाई देती है. यहां हर मंगलवार को मेला लगता है, जिसमें दूर-दूर से लोग आते हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा करने से सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं और भूत-प्रेत व अन्य नकारात्मक प्रभावों का निवारण होता है.
जानिए लोगों का क्या कहना है
इस बारे में शीतल शर्मा ने बताया कि वह बाबा बटोरा धाम मंदिर में लगभग 10 साल से आते हैं उनका मानना है कि यहां पर भगवान बजरंगबली स्वयं विराजमान है और सभी भक्तों के दुख दर्द हर लेते हैं. जितेंद्र कुमार शुक्ला बताते हैं कि इस मंदिर पर हर मंगलवार को मेला लगता है जिसमें केवल दूसरे जिले नहीं, दूसरे राज्यों के भी भक्त पहुंचकर बाबा बटोरा धाम का दर्शन करते हैं. यहां पर आए हुए सभी भक्तों का कल्याण होता है. इन लोगों का मानना है कि इस मंदिर पर आने से ऊपरी साया भूत प्रेत सब दूर हो जाते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 10:35 IST