UP Top News Today 22 October 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा आ रहे हैं। वह यहां लगभग चार घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वे यहां विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक भी लेंगे। संभावना है कि इस बैठक के बाद सीएम योगी परखम में आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम को कार द्वारा आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
उधर, यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा आज अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि प्रदेश से उम्मीदवारों के नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जा चुका है। भाजपा के आठ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द से जल्द हो सकता है। एक सीट पर रालोद लड़ सकती है। इन नौ सीटों के लिए 13 नवम्बर को मतदान होना है। नामांकन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
पति- पत्नी और वो…मेरठ से आई महिला को लेकर आगरा की कॉलोनी में जमकर हंगामा
आगरा के शमसाबाद मार्ग पर श्यामो के पास स्थित एक कॉलोनी में सोमवार को पति-पत्नी और वो के चक्कर में हंगामा हुआ। मेरठ से पति की तलाश में आई पत्नी ने बवाल किया। पति किसी दूसरी युवती के साथ रहता है यह आरोप लगाया। पुलिस को बुला लिया। पुलिस घर के अंदर गई। अंदर पति नहीं मिला। एक युवती मिली। उसने खुद को उसका रिश्तेदार बताया। पुलिस ने किसी तरह महिला को समझाकर मामला शांत कराया।
ताजमहल के आसपास धूल कणों का जबरदस्त हमला, सीवियर जोन में ताजगंज इलाका
देशी-विदेशी सैलानियों की सबसे ज्यादा आमद वाले ताजमहल और उसके आसपास के इलाकों पर धूल कणों का जबर्दस्त हमला हुआ है। यहां की हवा अभी से प्रदूषण के सबसे खतरनाक जोन सीवियर (गंभीर) में पहुंच गई है। इस हवा में घूमने वाले सैलानियों को खांसी, आंखों में करकराहट, गले संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।
चोरों के बड़े गिरोह का खुलासा, चाबी मेकर समेत 5 गुर्गे गिरफ्तार; 3 कारें मिली
बरेली में पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरी की तीन कार बरामद कर पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के इस गिरोह में बदायूं का स्वास्थ्यकर्मी और चाबी मेकर भी शामिल हैं। पुलिस ने चोरों के कब्जे से कार की चाबी बनाने के लाखों रुपये के उपकरण और दो तमंचे भी बरामद किए हैं।
यूपी में राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा वेतन और पेंशन, आदेश जारी
उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, निकाय कर्मियों सहित अन्य को दीपावली से पहले ही वेतन देने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को भी त्योहार के चलते 30 अक्तूबर तक पेंशन भुगतान किया जाएगा।
जीरो टॉलरेंस नीति पर बन रही दागी पुलिसवालों की लिस्ट, बर्खास्तगी की तलवार लटकी
जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही योगी सरकार की मंशा के अनुरूप ही गोरखपुर में तैनात पुलिस अफसर भी कार्रवाई के मूड में है। जिले में दागी पुलिस वालों की सूची तैयार की जा रही है। मुख्यालय से रिपोर्ट मांगे जाने के बाद केस दर्ज कर दागी बने पुलिस वालों के अलावा 58 की उम्र पार कर चुके दागी पुलिस वालों को भी सूची में शामिल किया जा रहा है।
मुआवजा घोटाला रोकेगा गूगल अर्थ, बरेली-बदायूं फोरलेन को लेकर अफसर हुए सतर्क
बरेली-सितारगंज और रिंग रोड घोटाले के बाद बरेली-बदायूं फोरलेन में अधिकारी फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं। बरेली-बदायूं फोरलेन की अधिग्रहीत जमीन की परिसंपत्तियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी रोकने के लिए गूगल अर्थ के फोटो का सहारा लिया जाएगा। एसएलएओ आशीष कुमार ने बदायूं और बरेली के एनएचएआई अधिकारियों को परियोजना के नोटिफिकेशन से पहले और बाद की गूगल अर्थ की तस्वीरों से परिसंपत्तियों का मिलान करने को कहा है।
जनता भी जान सकेगी विधायक कहां खर्च कर रहे हैं विकास निधि, ऐप पर मिलेगी जानकारी
अब आप भी जान सकेंगे कि आपके क्षेत्र के विधायक अपनी विकास निधि का पैसा कहां और कितना खर्च कर रहे हैं। ऐप के जरिए आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि विधायक ने कहां सड़क बनायी, कहां नाली ठीक करायी। कहां पचायत भवन बनाया और कहां ओपन जिम लगवाया। यह सब कुछ आपको एक क्लिक में ही पता चल जाएगा।
बड़ा शातिर और चालाक है ‘पम्पिंग बाघ’, रेकी कर करता था इंसान का शिकार
गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पीलीभीत से करीब एक माह पहले रेस्क्यू कर लाया गया बाघ बेहद चालक और शातिर है। यही वजह है कि उसका मानव से जबरदस्त संघर्ष हुआ। उसके शातिर होने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इंसान के शिकार से पहले वह पम्पिंग सेट चलने वाली जगहों की रेकी करता था।
जीरो टॉलरेंस नीति पर बन रही दागी पुलिसवालों की लिस्ट, बर्खास्तगी की तलवार लटकी
जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही योगी सरकार की मंशा के अनुरूप ही गोरखपुर में तैनात पुलिस अफसर भी कार्रवाई के मूड में है। जिले में दागी पुलिस वालों की सूची तैयार की जा रही है। मुख्यालय से रिपोर्ट मांगे जाने के बाद केस दर्ज कर दागी बने पुलिस वालों के अलावा 58 की उम्र पार कर चुके दागी पुलिस वालों को भी सूची में शामिल किया जा रहा है।
धान खरीद के नाम पर आढ़तियों से 5.28 करोड़ ठगे, अलग-अलग जिलों में 7 मुकदमे
अलीगढ़ से संचालित एक रैकेट पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के आढ़तियों से धान खरीद के नाम पर 5.28 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। आरोप यह भी है कि यह रैकेट एक सांसद के रिश्तेदार के संरक्षण में फल-फूल रहा है। ठगी करने वाला रैकेट कई माह से आढ़तियों को चपत लगाते फिर रहा था। जब उन्हें बेचे गए माल की रकम नहीं मिली तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ।