घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा और खुटहा गांव में सोमवार को बिजली विभाग की
घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा और खुटहा गांव में सोमवार को बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर 30 उपभोक्ताओं से ढाई लाख रुपये राजस्व की वसूली की। वहीं बकाये में 20 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया।
एसडीओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली बिल के बकायेदारों से राजस्व वसूली के लिए घोरावल कस्बा और खुटहा गांव में अभियान चलाकर चेकिंग की गई। इस अभियान में 30 उपभोक्ताओं के द्वारा 2.5 लाख का राजस्व जमा किया गया और 20 उपभोक्ताओं का अस्थाई विद्युत विच्छेदन किया गया। इसके अलावा 4 उपभोक्ताओं की पूर्व से कटी हुई लाइट बिल जमा न करने से उनके मीटर केबल उतार कर विभागीय फोर्स पीडी की कार्यवाही की गई। एसडीओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्व वसूली अभियान लगातार और प्रतिदिन चलता रहेगा। घोरावल क्षेत्र के सभी विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं से उन्होंने अपील किया है कि विद्युत विच्छेदन से बचने के लिए शीघ्र ही अपने पास के पावर हाउस, उपखंड कार्यालय या ऑनलाइन के माध्यम से बिल को जमा करे और बिजली के रोशनी के साथ दीपावाली की खुशियां मनाएं। बिल न जमा करने पर 5000 से अधिक के बकाएदारों की बिजली काट दी जाएगी।