संभल जिले के सरायतरीन में बिजली विभाग की टीम ने शनिवार और रविवार को छापा मारकर बसपा सरकार में मंत्री रहे अकीलुर्रहमान के बेटे आमिर बिन आकिल के घर और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां के निजी कार्यालय पर बिजली चोरी पकड़ी। दोनों ही मामलों में विभाग ने विजिलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही आमिर से 1 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला।
शनिवार को बिजली विभाग की टीम ने सरायतरीन में पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान के बेटे आमिर बिन अकील के घर पर छापा मारा, जहां कटिया कनेक्शन से बिजली चलती मिली। इस पर विभाग ने उनके खिलाफ विजिलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई और लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। इसके बाद रविवार को विभाग की टीम ने समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां के बहजोई मार्ग पर पक्का बाग स्थित निजी कार्यालय पर छापा मारा। यहां भी बिजली चोरी पकड़ी गई।
अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान के बेटे के घर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। जिसके तहत विजिलेंस थाने में आमिर बिन आकिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही उन्होंने 1 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना जमा कर दिया है। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां के आवास पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। यहां भी मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही कार्रवाई की जा रही है।