महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का सरकार ने खास ध्यान रखा है। साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा महाकुंभ मेले में आने और प्रवास करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खाने का भी इंतजाम किया गया है। मेले के दौरान जगह-जगह भंडारा चलेगा। भंडारे का आयोजन मेला प्रशासन की ओर से किया जाएगा। मेले में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालु और कल्पवास करने वाले 10 लाख कल्पवासियों के लिए मेला प्रशासन भोजन के लिए विशेष इंतजाम करने जा रहा है।
भंडारे के अलावा 10 लाख कल्पवासियों को दो बार राशन देने की भी व्यवस्था होगी। एडीएम मेला विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि कल्पवासियों के लिए राशन कार्ड बनेंगे। 160 उचित दर वाली राशन की दुकानें खुलेंगी। महाकुम्भ में 10 लाख कल्पवासियों के आने का अनुमान है। हर शिविर में औसत पांच कल्पवासी रहेंगे। कल्पवासियों के लिए दो लाख राशन कार्ड बनाने की तैयारी है। कल्पवासियों को जनवरी और फरवरी में दो बार मुफ्त राशन दिया जाएगा।
एडीएम मेला के मुताबिक राशन कार्ड धारक को प्रति व्यक्ति तीन किलो गेंहू-आटा, दो किलो चावल, दो किलो चीनी, दो लीटर मिट्टी का तेल और एक घरेलू गैस कनेक्शन देने तैयारी है। गैस सिलेंडर एकबार रीफिल किया जा सकेगा। श्रद्धालु और कल्पवासियों को खाद्यान उपलब्ध कराने के लिए पांच गोदाम बनाए जाएंगे। खाद्यान, मिट्टी के तेल और गैस सिलेंडर की व्यवस्था पर 43 करोड़ रुपये खर्च होगा।