यूपी में अब एक और एयरपोर्ट की सौगात मिल गई है। सहारनपुर के सरसावा स्थित सिविल एयरपोर्ट का लोकार्पण करके पीएम मोदी ने सहारनपुरवासियों का दशकों पुराना सपना रविवार को पूरा कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण किया। स्थानीय स्तर पर प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा ने बटन दबाया। इस दौरान भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।
करीब 65 एकड़Þ क्षेत्रफल में फैले नए एयरपोर्ट टर्मिनल भवन में प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों की क्षमता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का दावा है कि हवाई उड़ान पांच नवंबर शुरू होगी। कुछ औपचारिकताएं शेष रह गई हैं। रविवार को भव्य कार्यक्रम में लोकार्पण से पहले प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन सुना गया।
रूट तय : पांच नवंबर को हिंडन व मुरादाबाद की पहली उड़ान
सरसावा एयरपोर्ट से उद्घाटन के साथ ही पहली फ्लाइट की तारीख व रूट भी तय हो गया है। पांच नवंबर को पहली फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगी। यह पहली फ्लाइट 19 सीटर फ्लाइट फ्लाइबिग कंपनी की होगी। इस कंपनी की फ्लाइट में यात्री हिंडन के साथ मुरादाबाद का सफर भी तय कर सकेंगे।
रविवार को एयरपोर्ट उद्घाटन के साथ ही फ्लाइट के रूट व उड़ान भरने का शिड्यूल भी जारी हो गया है। जो रूट एयरपोर्ट एथोरिटी की ओर से जिले को दिया गया है, उसमें कुल पांच उड़ान भरने का जिक्र किया गया है। शिड्यूल में दो कंपनियों की फ्लाइट का जिक्र किया गया है। पहली कंपनी स्पाइजैट की है। इस कंपनी की फ्लाइट तीन रूटों पर दौड़ेंगी। जिसमें कुशीनगर, गोरखपुर और वाराणसी शामिल है। जबकि फ्लाइबिक कंपनी को दो रूट दिये गये है। जिसमें हिंडन और मुरादाबाद के लिये 19 सीटर फ्लाइट उड़ान भरेगी। जबकि अभी स्पाइजैट की फ्लाइट की तिथि तय नहीं हुई है। यह फ्लाइट 78 सीटर होगी।
इस तरह रहेगा फ्लाइट का रूट
पांच नवंबर : सहारनपुर से हिंडन एयरपोर्ट
- 19 सीटर फ्लाइट
सहारनपुर से मुरादाबाद एयरपोर्ट
- 19 सीटर फ्लाइट
(उपरोक्त दोनों फ्लाइट फ्लाइबिग कंपनी की है।)
स्पाइजैट की फ्लाइट इन रूटों पर दौड़ेगी
सहारनपुर से गोरखपुर एयरपोर्ट
सहारनपुर से कुशीनगर एयरपोर्ट
सहारनपुर से वाराणसी एयरपोर्ट
सहारनपुर डीएम मनीष बंसल ने बताया, फ्लाइट्स के रूट तय हो गया है। पांच नवंबर को पहले हिंडन और मुरादाबार के लिये फ्लाइट उडान भरेगी। उसके बाद अन्य तीन रूटों पर उडान भरी जाएगी।
सांसद इकरा हसन व सांसद इमरान मसूद ने बनाई दूरी
एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह से सांसद इमरान मसूद और सांसद इकरा हसन ने दूरी बनायी। दोनों सांसद शामिल नहीं हुए। इमरान मसूद ने बातचीत में बताया कि वह बाहर है, जिसके चलते शामिल नहीं हो सके है। उनके पास निमंत्रण पहुंचा था। कहा कि उद्घाटन करने से कोई लाभ नही है। जब तक लखनऊ, दिल्ली और प्रयागराज की फ्लाइट शुरू नहीं हो जाती, जनता को लाभ नहीं मिलने वाला है।
टर्मिनल पर जाने को लेकर नेताओं से धक्का मुक्की
सरसावा एयरपोर्ट के प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद जब जनप्रतिनिधि नेता समेत अन्य लोग टर्मिनल पर जाने लगे तो वहां धक्का मुक्की हो गयी। दरअसल, वहां के लिये अलग से पास बनाये गये थे, जो चंद लोगों को आवंटित किये गये थे। इसको लेकर सिक्योरिटी ने अधिकांश लोगों को बाहर ही रोक दिया।