आजमगढ़ में साइबर अपराध का अजब मामला सामने आया है। यहां एक युवती के मोबाइल पर फोन कर खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाया। धमकी देकर दो लाख से ज्याद वसूल लिए।
आजमगढ़ में साइबर अपराध का अजब मामला सामने आया है। यहां एक युवती के मोबाइल पर फोन कर खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाया। कहा कि अश्लील वीडियो देखना अपराध है। गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर 2.24 लाख रुपये ऑनलाइन वसूल लिए। तीन लाख और मांगने लगे तो युवती परेशान हो गई और घर वालों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।
युवती के अनुसार उसके व्हाट्एप पर अलग-अलग पांच मोबाइल नंबरों से कई काल आ रहे थे। एक मोबाइल नंबर पर आईपीएस प्रभाकर चौधरी और अन्य पर आईपीएस लिखे थे। कॉल करने वालों ने धमकी देते हुए कहा कि अश्लील वीडियो देखती हो। हम लोग सीबीआई से हैं। ऑनलाइन वीडियो देखना अपराध है। अश्लील वीडियो देखने के अपराधमें गिरफ्तार करने की धमकी दी।
उनकी धमकियों से युवती डर गई। उसने अपना हार बेचकर ऑनलाइन एक लाख 86 हजार रुपये भेज दिए। आरोपियों ने 38 हजार 824 रुपये दूसरे बैंक खाते में मंगवाया। इसके बाद पीड़िता का बैंक खाता ब्लाक हो गया। जालसाजों ने धमकी देते हुए दूसरा खाता खुलवाया। सात अक्तूबर को बैंक खाते का पासबुक, एटीएम, मोबाइल सिम कन्नौज के पते पर भेजने को कहा।
साइबर अपराधी यहीं नहीं रुके। पीड़िता से तीन लाख रुपये और मांग करने लगे। परेशान होकर युवती ने घर के लोगों को जानकारी दी। इसके बाद सिधारी थाने में तहरीर दी गई। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।