समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी 2 विधानसभा सीटों पर तो वहीं, समाजवादी पार्टी 8 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
कब होगी वोटिंग?
चुनाव आयोग ने बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है। वहीं, मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। यूपी की सभी 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी सीटों के नतीजे 23 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ घोषित किए जाएंगे।