यूपी के कानपुर देहात से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बैगन की बासी सब्जी खाने से एक ही परिवार के आठ लोग बीमार हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक सात साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। जबकि बाकि सात की हालत नाजुक है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
ये घटना लौवापुरवा मंगलपुर गांव का है। सुनील के घर मंगलवार रात भरे हुए बैगन की सब्जी बनी थी। बुधवार दोपहर में बची हुई बासी सब्जी खाने के बाद सुनील, उसकी पत्नी पूजा, भाई राकेश व कुलदीप के अलावा सुनील की सात साल की बेटी साक्षी, आठ साल की खुशी, पांच साल की श्रद्धा और दस साल का बेटा दीपचंद्र को उल्टी-दस्त शुरू हो गई। सभी के पेट में दर्द होने लगा। इस पर परिजन साक्षी को उपचार के लिए गांव के ही एक डॉक्टर को दिखाया जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन दंपति समेत सात लोगों को आनन-फानन में झींझक सीएचसी ले जाया गया।
सीएचसी के डॉक्टर शिरोमणि सिंह ने सभी को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। इस मामले में सीएमओ डॉ. एके सिंह ने बताया कि बासी बैगन की सब्जी खाने से सभी को फूड प्वाइजनिंग हो गई थी। इसी के चलते सात साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। उसके परिवार के सात सदस्य सीएचसी में भर्ती हैं। उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। संदलपुर पीएचसी प्रभारी को गांव भेजा गया है। वहीं, इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।