बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के बडहोर गांव में मंगलवार की रात जश्ने
बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के बडहोर गांव में मंगलवार की रात जश्ने गौशुलवरा में पूरी रात लोग झूमते रहे। इस दौरान धार्मिक कौव्वाली और कौमी एकता लंगर में भी लोगों को काफी संख्या में शिरकत किया।
बभनी के बड़होर में पूर्व ब्लाक प्रमुख कासिम हुसैन ने मंगलवार की रात जश्न ए गोशुलवरा कान्फ्रेंस व कौमी एकता लंगर एवं धार्मिक कौव्वाली, मुशायरा का आयोजन किया। इस दौरान हिन्दू, मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली। रात में धर्म गुरूओ और अन्तर्राष्ट्रीय धार्मिक कलाकारों ने शेरो शायरी से समां बांध दिया। गुफरान खैराबादी ने अपने शेर से नवाजा। कहा श्रद्धा से गुरु को देखकर, गुरू सब से नियारा होता है, दर्शन में गुरू के ए बन्दे ईश्वर का नजारा होता है, गीत से शमां बांध दिया। लखनऊ से मोइन कौव्वाल ने कहा जनाबे कादिर अब्दे कादीर आते हैं, बनाने बिगड़ी मेरी दस्तगीर आते हैं खुशी से करता है जो गौस पाक की महफ़लि, उसी की बज्म में पिराने पीर आते हैं, कव्वाली प्रस्तुत किया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में हिन्दू-मुस्लिम सभी लोग लंगर व कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इसमें आए सहाबत हसन शाह सूफी ने कहा कि हम सब दुआ करेंगे की मुल्क में अमन और शांति बनी रहे। इस कार्यक्रम में गंगा जमुना तहजीब देखने को मिली। यह क्षेत्र के लिए बड़ी बात है। प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। लखनऊ से सबाहत हसन शाह, मीरजापुर से दिल बहार, इलाहाबाद से शकील हसन, जौनपुर से रमजान हसन, अनवर हुसैन, साबिर हुसैन, असफाक, बारिश हुसैन, इसराज, युगुल किशोर, जगदीश सिंह, मिथिलेश मिश्रा, अमरदेव पांडेय, रामप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।