सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। बिन्ध्य कृषक एवं कृषि विकास समिति के किसान नेताओं ने एक बैठक कर घोरावल रजवाहा में पानी छोड़ने की मांग की है।समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि शाहगंज एवं घोरावल रजवाहा में पानी न छोड़ने के कारण धान की खडी फसल सूख रही है, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है।ज्ञात हो कि मिर्जापुर नहर प्रखंड द्वारा विगत 15 दिनों से सोनभद्र के नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है।एमसीडी द्वारा मिर्जापुर जनपद के लिए धनरौल बांध का पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि सोनभद्र जनपद के घोरावल तहसील के 50 से अधिक गांव की धान की फसल सूख रही है जिससे किसान परेशान है।बिन्ध्य कृषक एवं कृषि विकास समिति की अध्यक्ष गजेंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ कृषक हिमांशु कुमार सिंह ,लालजी तिवारी, छोटे लाल आदि किसानों ने उपरोक्त समस्या की तरफ जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए घोरावल एवं शाहगंज राजवाहा में पानी छोड़ने की मांग किया है जिससे किसानों की धान की खड़ी फसल को बचाया जा सके।