सोनभद्र में एसओजी और थाना राबर्ट्सगंज पुलिस ने 108 पेटियां अवैध पटाखों की बरामद की, जिनकी कीमत लगभग सात लाख रुपये है। चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान दो…
सोनभद्र। एसओजी व थाना राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की शाम ब्रम्हनगर से अवैध लाइसेंस के रूप में भंडारण किये गये 108 पेटिया पटाखों को बरामद किया था। पटाखों की अनुमानित कीमत सात लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। राबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम ने ब्रम्हनगर में सघन चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में बिना किसी वैध लाइसेंस के दो स्थानों पर बन्द कमरे में रखे गये आतिशबाजी के पटाखे बरामद किया। अवैध पटाखा की करीब 108 पेटिया थी। जिसकी बाजार में कीमत करीबसात लाख रूपये) है का पटाखों की जब्त की गयी है। अवैध पटाखा पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने मनीष केशरी, आंबेडकरनगर, चंदन केशरी, निवासी मेन चौक शीतला मंदिर के पास वार्ड नं. 23, मनोज केशरी, निवासी वार्ड नं. 15 आंबेडकरनगर व जितेन्द्र केशरी, निवासी वार्ड नं. 21 मकान नं. एक मेन चौक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।