यूपी के हमीरपुर में जिला अस्पताल में पीआरडी जवान की पत्नी के शव से किसी ने सोने का एक टॉप्स नोंच लिया है। महिला की कीटनाशक पीने से मौत हो गई थी।
यूपी के हमीरपुर में जिला अस्पताल में पीआरडी जवान की पत्नी के शव से किसी ने सोने का एक टॉप्स नोंच लिया है। महिला की कीटनाशक पीने से मौत हो गई थी। हालांकि पति ने मामले कोई शिकायत अभी तक नहीं की है। शव से टॉप्स नोचने की शर्मनाक वारदात की जानकारी मिलने से हर कोई हैरान है।
भरुआ सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नम्बर 16 निवासी रामजी उर्फ अनुज गुप्ता पीआरडी जवान है। रामजी ने बताया कि शुक्रवार को घर पर कन्या भोज था। पत्नी रजनी तैयारी में लगी थी। ड्यूटी पर जाने को देर होने से उसने बासी रोटियों से नाश्ता कर लिया। इसी को लेकर पत्नी से कुछ कहासुनी हो गई।
इससे नाराज होकर पत्नी कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर पहले पीएचसी सुमेरपुर भागा। वहां बिना देखे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय बेतवा पुल पर पत्नी की सांसें थम गईं। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। रजनी बांदा की रहने वाली थी। 15 साल पहले उसकी शादी हुई थी।
रामजी के मुताबिक पत्नी के मृत घोषित होने के बाद डॉक्टर ने कुछ कागजी औपचारिकता के लिए बुलाया था। जब वह लौटकर आया तो पत्नी के दाहिने कान का टॉप्स गायब था। दूसरा टॉप्स और पायल बाद में उसने उतार ली। रजनी अपने पीछे दो पुत्रों 12 वर्षीय भुवन और सात वर्षीय सूर्यांश को बिलखता छोड़ गई है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एसपी गुप्ता के अनुसार पीआरडी जवान की पत्नी के मृत शरीर से टॉप्स चोरी होने की कोई जानकारी नहीं है। न ही किसी ने कोई शिकायत की है।