अनपरा, संवाददाता। नवरात्रि, दुर्गापूजा और दशहरा पर्व पर प्रदेशवासियों को भरपूर बिजली मिलेगी। 13950 मेगावाट उत्पादन क्षमता की सभी इकाइयाँ चालू हो गई हैं। यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने ओबरा बिजलीघर की…
अनपरा,संवाददाता। नवरात्रि-दुर्गापूजा और दशहरा पर्व पर प्रदेशवासियों को भरपूर बिजली मिलेगी। अनपरा-ओबरा समेत प्रदेश की 13950 मेगावाट क्षमता की उत्पादन निगम और निजी क्षेत्र की सभी 44 इकइयों को लम्बे समय बाद उत्पादनरत कर लिया जाना इसकी वजह बनी है। यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के मुताबिक उत्पादन निगम के ओबरा बिजलीघर की तकनीकी कारणों से बंद 200 मेगावाट की नौवीं इकाई को सोमवार सात अक्तूबर की सुबह 04:28 पर सफलता पूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिया गया है। इसी के साथ 7140 मेगावाट क्षमता के उत्पादन निगम की अनपरा,ओबरा,जवाहरपुर,हरदुआगंज और पारीछा बिजलीघरों की सभी 22 इकाइयों से प्रदेश को बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी है। लैंको अनपरा सी समेत 6810 मेगावाट के निजी क्षेत्र की भी कुल 22 इकाइयों से फिलहाल उत्पादन चालू है। नतीजतन प्रदेश में त्योहारों के दौरान बिजली की मांग बढ़ने पर भी भरपूर बिजली हासिल होगी यह तय है।