बहराइच के बाद अब अयोध्या में भेड़िए ने दस्तक दे दी है। दरअसल रविवार देर रात एक महिला को भेड़िया ने बुरी तरह घायल कर दिया। उधर, कई इलाकों में ग्रामीणों ने भेड़िए दिखने का दावा किया।
बहराइच के बाद अब अयोध्या में भेड़िए ने दस्तक दे दी है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। दरअसल मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के हैरिग्टनगंज ब्लॉक के आदिलपुर खड़भडेपुर गांव की एक महिला तारावती को भेड़िया ने बुरी तरह से घायल कर दिया। रविवार रात में अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा देखने जा रही थी तभी अचानक रास्ते में एक भेड़िये ने हमला कर दिया।
घायल महिला का मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल वहीं उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार भेड़िया रविवार को उरूवा वैश्य, जमोलिया, आदिलपुर, और रेवतीगंज के पास गायत्री पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्थानों पर दिखा। जिसे लोगों ने अपने मोबाइल से फोटो भी खींची। इस मामले में जब फॉरेस्टर सुनील कुमार दुबे ने बताया कि हमला करने वाले हिंसक जानवर को ग्रामीणों ने घेर कर मार डाला जब मौके पर उसकी पहचान की गई तो सियार निकला था
बहराइच में दो मासूमों पर जंगली जानवर का हमला
इससे पहले 26 सितंबर की रात बहराइच के महसी तहसील के हरदी इलाके में गुरुवार की रात भेड़िए के हमले में 2 मासूम घायल हो गए। जब परिजनों ने शोर मचाया तो वह मासूमों को छोड़ भाग निकला। दोनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। हालांकि वन विभाग ने भेड़िए का हमला होने से इनकार कर दिया। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि 26 और 27 सितंबर की रात भेड़िए के हमले की कोई घटना नहीं हुई। जो दो बच्चों पर हमले की बात बताई जा रही है। वह हमला कुत्ते या सियार का हो सकता है।