यूपी में अब गोंडा में पटाखों में भीषण विस्फोट हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग झुलसे हैं। सभी झुलसे लोगों को सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
यूपी में अब गोंडा में पटाखों में भीषण विस्फोट हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग झुलसे हैं। सभी झुलसे लोगों को सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना तरबगंज थाना क्षेत्र के रगड़गंज कस्बे में सोमवार दोपहर बाद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि उमरी रोड पर बेलसर गांव के फारूक के यहां पटाखों का कारोबार होता है। यहां मुख्य रूप से विस्फोटकों को भरा जाता था। दोपहर बाद अचानक पटाखों में विस्फोट हो गया। इसमें घर की दीवार भी गिर गई। पटाखा बना रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। तेज धमाके की आवाज से काफी दूर तक हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। मकान के मलबे से लोगों को निकालकर पहले सीएचसी पहुंचाया गया। वहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य झुलसे लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने कई सैंपल जुटाए हैं। बताया जाता है कि विस्फोटकों को भरने का काम पीछे के दरवाजे से होता था।