छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे। इनमें से 22 शवों की पहचान कर ली गई है। मारे गए इन 22 नक्सलियों पर 1.67 करोड़ रुपये का इनाम था। बाकी 9 नक्सलियों के शवों ने शिनाख्त होना बाकी है। बस्तर पुलिस IG सुंदरराज पी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में 25 लाख रुपये की इनामी नक्सली नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल है, जो डीकेएसजेडसी (SZCM) की सदस्य और पूर्वी बस्तर इंचार्ज थी।
ये भी पढ़ें-
Exit Poll के आंकड़ों पर बृजभूषण सिंह का आया बयान, हरियाणा को लेकर कही ये बात
किम जोंग उन या जॉर्ज सोरोस? डिनर के सवाल पर विदेश मंत्री का जवाब सुन लगने लगे ठहाके