UP Weather, IMD Rain Alert: कई राज्यों से मॉनसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन कई जगह अब भी झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच, उत्तर प्रदेश में रविवार को अचानक मौसम बदल गया और राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में तेज धूप खिली हुई थी, लेकिन रविवार दोपहर अचानक मौसम में बदलाव आया और काफी देर तक भारी बारिश हुई। इसके अलावा, मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों तक दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल में अगले पांच दिनों तक बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, अगले दो से तीन दिनों में गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बचे हुए इलाकों से भी साउथवेस्ट मॉनसून की विदाई हो जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, केरल, माहे में छह से 12 अक्टूबर, उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में छह, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 7-11 अक्टूबर तक बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 6-8 अक्टूबर, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक में 6, लक्षद्वीप में 8-12 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट है।
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में अगले छह दिनों तक भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, असम, मेघालय में अगले पांच दिनों तक बरसात होगी। वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 6 और 7 अक्टूबर को तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।