यूपी में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। कानपुर, प्रयागराज, रामपुर के बाद अब ललितपुर में ये साजिश रची गई। यहां रेलवे ट्रैक पर सरिया रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश हुई। पातालकोट एक्सप्रेस के इंजन में फंसकर सरिया दूर तक रगड़ती चली गई। चिंगारी निकलने की सूचना पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। सरिया निकालने के बाद ट्रेन रवाना की गई। घटना की एफआईआर दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया गया है।
गुरुवार को झांसी से ललितपुर के लिए पातालकोट एक्सप्रेस चली। जखौरा-दैलवारा रेलवे स्टेशन के बीच शाम 7.55 पर पटरियों पर पड़ी सरिया ट्रेन के इंजन में फंस गई। तेजी के साथ चिंगारी उठने लगी। गेट मैन ने जखौरा स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने तुरंत चालक को बताया जिस पर उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन रोकनी पड़ी। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चालक ने आलाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इंजन में फंसी सरिया निकालकर ट्रेन को निकाला गया। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों ने मौके पर छानबीन की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। सरिया को कब्जे में ले लिया गया है।
एसपी का दावा, चोर सरिया छोड़कर भागा
एसपी मोहम्मद मुश्ताक का दावा है कि पास का ही सत्यम यादव रेलवे की निर्माण सामग्री चोरी कर बेच रहा था। गुरुवार रात वह सरिया चोरी कर ले जा रहा था, तभी तेज गति से ट्रेन आती देख हड़बड़ी में सरिया ट्रैक पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उसके घर से बड़ी मात्रा में सरिया व अन्य सामग्री बरामद की। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।