म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेमना के किसान पवन कुमार ने
म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेमना के किसान पवन कुमार ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर बीजपुर पुलिस पर खेत जुताई में विरोधी को सरंक्षण देने का आरोप लगाते हुए पुलिस कर्मियों की भूमिका की जांच की मांग उठाई है।
किसान पवन कुमार ने जिलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक के साथ मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में किसान पवन ने आरोप लगाया है कि उसने गांव के ही एक व्यक्ति को लगभग आधे बीघा जमीन मजबूरी में बैनामा कर दिया लेकिन क्रेता गतल नजरी नक्शा लगा कर मेरे भाई के हिस्से की जमीन सहित दो स्थानों पर काबिज हो गया, जिसे लेकर हम भाईयों ने पुलिस में फरियाद लगाई तो हम लोगों को ही डांट फटकार दिया गया और क्रेता तथा उसके रिश्तेदारों ने और ज्यादा जमीन जोत ली। आरोपलगाया कि पुलिस जबरन और मनमाने ढंग से जमीन पर कब्जा करने वालों को सरंक्षण दे रही है, जिसका स्थलीय जांच से ही खुलासा हो सकेगा। लिखे पत्र में आरोप लगाया कि पुलिस हम लोगों को जमीन छोड़ने की धमकी दे रही है। पीड़ित किसान का कहना है कि आरोपी पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किए बिना निष्पक्ष जांच होना संभव नही होगा। मामले को लेकर सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने सेलफोन पर शिकायतकर्ता ने जिस जमीन की चौहद्दी दिखाकर रजिस्ट्री की है दूसरा पक्ष उसी जमीन पर काबिज है। शिकायतकर्ता अब उस जमीन को दूसरे पक्ष को न देकर उसकी जगह गड्ढे में जमीन दे रहा है, जिसे दूसरा पक्ष लेना नहीं चाहता है। मौके पर यथास्थिति बरकरार रखने का निर्देश दोनों पक्षों को दिया गया है। मामले को लेकर अभी जांच की जा रही है। शीघ्र ही रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी। वहीं प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश सिंह ने कहा कि राजस्व की टीम के साथ मौके पर जाकर रजिस्ट्री की गई जमीन की जांच भी कराई जाएगी।