पलामू: ठंड का मौसम शुरू होने वाले है. सर्दियों की मार से बचने के लिए बहुत से लोग च्यवनप्राश का सेवन करते हैं. बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के कई च्यवनप्राश मिलते हैं. वहीं कई आयुर्वेदिक च्यवनप्राश भी बाजार में मौजूद हैं. लेकिन, आज आपको दुनिया के सबसे महंगे च्यवनप्राश के बारे में बताते हैं, जो झारखंड के पलामू में तैयार किया जाता है. इसके 10 ग्राम की कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे.
पलामू के रहने वाले आयुर्वेद के जानकार शिव कुमार पांडेय आयुर्वेदिक तरीके से कई चीजों का निर्माण करते हैं. वह अब तक सैकड़ों प्रकार के च्यवनप्राश का निर्माण कर चुके हैं. इसी में एक है केसर च्यवनप्राश. उनका दावा है कि यह च्यवनप्राश विश्व भर में सबसे महंगा है. क्योंकि, यह बड़ी जटिलता से तैयार किया जाता है. ये स्वास्थ्य वर्धक च्यवनप्राश है, जो शरीर में रक्त संचार को दुरुस्त करता है.
ऐसे होता है तैयार
शिव कुमार पांडे ने लोकल 18 को बताया कि वह कई वर्षों से च्यवनप्राश तैयार कर रहे हैं. च्यवनप्राश का आविष्कार च्यवन ऋषि द्वारा किया गया था. उन्होंने सैकड़ों प्रकार के च्यवनप्राश का आविष्कार किया था, जिसमें से एक केसर च्यवनप्राश था. इस च्यवनप्राश को मुनक्का, लौंग और केसर से तैयार किया जाता है. सबसे पहले केसर का सत्व तैयार होता है, जिसके बाद मुनक्का के सत्व और लौंग से इसे बनाने में 2 महीने लगते हैं. 1 किलो केसर च्यवनप्राश तैयार करने में 750 ग्राम केसर, 150 ग्राम लौंग का सत्व, 100 ग्राम मुनक्का का सत्व प्रयोग किया जाता है.
ये हैं फायदे
आगे बताया कि केसर की तासीर गर्म होती है, जो शक्तिवर्धक है. इसकी सबसे खास बात ये कि रक्त संचार को दुरुस्त करता है, जो हृदय रोग, मस्तिष्क रोग, साइटिका, गठिया जैसी समस्या से निजात दिलाता है. वहीं लौंग श्वास नली को दुरुस्त करने का काम करता है. इसके अलावा मुनक्का में रक्त बढ़ाने की शक्ति होती है, जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
शिव कुमार ने बताया कि केसर च्यवनप्राश का इस्तेमाल आप रात्रि में दूध के साथ करें. इसका इस्तेमाल सुबह में पानी के साथ भी कर सकते हैं. वहीं, रात्रि भोजन के बाद सोने से पहले दूध के साथ 2 ग्राम केसर च्यवनप्राश का रोजाना इस्तेमाल करेंगे तो कई बीमारियों को दूर कर देगा.
इतनी है कीमत
उन्होंने आगे बताया कि समय के मुकाबले आज केसर का उत्पादन केवल 2% ही हो पाता है, जिस कारण ये बेहद महंगी है. इस वजह केसर च्यवनप्राश की कीमत बहुत अधिक है. केसर च्यवनप्राश का एक किलो की कीमत 5 लाख रुपये है. इसके 10 ग्राम का डिब्बा 5000 रुपये में दिया जाता है. इस डिब्बे का आप पांच दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 8789101495 पर संपर्क करें.
Tags: Fitness, Food, Health benefit, Local18
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 17:21 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.