कोन (मिथिलेश जायसवाल)
– पांच मैजिक गाडी से 16 मवेशियों को झारखंड ले जा रहे थे तस्कर
कोन। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा गोवंश तस्करों के खिलाफ व रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक कोन द्वारा गठित टीम बुधवार की रात्रि मे मूखबिर की सूचना मिलते ही कोन तेलगुडवा मार्ग पर रोगही मे घेराबंदी कर 5 मैजिक वाहनों से 16 मवेशियों को झारखंड ले जा रहे 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया।पुछताछ के बाद सभी पशु तस्करों के खिलाफ 11 पशु क्रूरता व गोवंश निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया व पशुओं को मुक्त कराते हुए पशुपालकों की सुपुर्दगी में दें दिया गया।प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि बुधवार की सांय मूखबिर द्वारा सूचना मिलते ही टीम के साथ घेराबंदी कर रात्रि में पांच मैजिक वाहनों में लाद कर 16 मवेशियों के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं जिसका नाम पता पूछने पर मनोज यादव व नागेंद्र पाल निवासी चौरी भदोही व किशन पटेल, अरुण यादव, उमेश राजभर, रवि शंकर पाल, निवासी कपसेठी वाराणसी को गिरफ्तार कर 11 पशु क्रूरता व गोवंश निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।उनके पास से 16 मवेशियों (गाय) को मुक्त कराया गया।पकड़ने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता के अलावा चौकी प्रभारी चकरिया मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रानीडीह रंजीत कुमार, हे.का अनिल सिंह, देवीदयाल, पन्नालाल यादव, चंदन सरोज, रुपेश कुमार आदि शामिल रहे।