सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। दिनांक 02.10.2024 को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 02.10.2024 से दिनांक 16.10.2024 के दृष्टिगत गांधी जयन्ती के पावन अवसर पर सड़क सुरक्षा पखवाड़े का उद्घाटन समारोह का आयोजन कार्यालय परिसर में किया गया।जिसमें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) धनवीर यादव द्वारा प्रचार-प्रसार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर फ्लैग ऑफ कराते हुए पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया तथा एआरटीओ द्वारा आयोजन में उपस्थित स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारीगण/कर्मचारीगण एवं बस, ट्रक, आटो, ई-रिक्शा के यूनियन अध्यक्ष/पदाधिकारीगण तथा उपस्थित आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में प्रतिज्ञा करायी गयी तथा सड़क सुरक्षा नियमों का सावधानी के साथ अनुपालन करने हेतु सुझाव दिया गया।एआरटीओ धनवीर यादव ने कहा कि जिस तरह से परिवहन विभाग दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रयासरत है उसी तरह आम लोग अपने और परिवार के प्रति जागरूक होते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।यह पखवाड़ा 16 अक्टूबर तक चलेगा।उक्त आयोजन में संभागीय निरीक्षक आलोक कुमार यादव, यातायात प्रभारी अविनाश सिंह, सारथी हरी ओम सिंह, राजू सिंह, युगलेश पाण्डेय, हेमंत, राम सूरत आदि रहे।इसके अलावा पुलिस एवं प्रवर्तन सिपाहियों के साथ परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।