ओबरा में गोयल पेंट एंड ग्लास स्टोर में सोमवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से एक करोड़ रुपये का सामान जलकर राख हो गया, जिसमें बाइक और स्कूटी भी शामिल थीं। फायर ब्रिगेड ने चार घंटे की मेहनत के…
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय वीआईपी रोड पर स्थित गोयल पेंट एंड ग्लास स्टोर में सोमवार को भोर में लगभग तीन बजे शार्ट शर्किट से आग लग गई। इससे एक करोड़ रुपये का समान जलकर राख हो गया। वहीं दुकान में रखी एक बाइक एवं स्कूटी भी जल गई। घटना की सूचना पर मौके पर ओबरा सीआईएसएफ, चोपन और राबट्सगंज से फायर ब्रिगेड पहुंच गई। लगभग चार घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदार संजय गोयल ने बताया कि दुकान में रखा पेंट,थिनर,आयल, हार्ड वेयर के समान, प्लाई बोर्ड, सनमाइका, कीमती लकड़ियां, एक बाइक, एक स्कूटी, फर्नीचर सहित अन्य ज्वलनशील वस्तुओ की वजह से आग तेजी बढ़ता गया। आग इतना भयंकर लग गया था कि देखते देखते लगभग एक करोड़ का सामान जलकर राख हो गया। उधर पांच दमकलों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान शांति व्यवस्था को लेकर ओबरा पुलिस तैनात रही।