डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर क्षेत्र के बाजार स्थित रामलीला मैदान में रामलीला मंचन का शुभारंभ रविवार की शाम कमेटी द्वारा विधि विधान से किया गया।रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला महोत्सव का परंपरागत तरीके से अध्यक्ष हनुमान सिंह, गोले शुक्ला, भैरो प्रसाद, संतोष अग्रहरि ने श्री गणेश भगवान का पूजन कर शुभारंभ किया इसके बाद सिंहासन के मुकुट का पूजन किया गया।बिहार प्रांत से आए जय बजरंग रामलीला कमेटी के ब्यास राजू शर्मा व कलाकारों ने मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश की आरती कराई।इस दौरान पूरा परिसर जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।वक्ताओं ने कहा कि रामलीला का शुभारंभ नगरवासियों के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की एक महत्वपूर्ण शृंखला का हिस्सा है।यह देश की संस्कृति को धार्मिक विरासत का प्रतीक है जिसे हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है।आयोजन समिति ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का मंचन विशेष रूप से आकर्षक होगा।आए हुए कलाकार विभिन्न चरित्रों का जीवंत चित्रण करेंगे।रामलीला के दौरान पूरे आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट से सजाया गया है।इस दौरान सतीश जैन, सुदर्शन मिश्रा, विकास जैन, अभिषेक दुबे आदि लोग मौजूद रहे।