सोनभद्र, संवाददाता। जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को
सोनभद्र, संवाददाता। जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने करमा थाने में फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान जमीन संबंधित प्रकरणों को पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण का निर्देश दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक आपेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी थाना ने करमा पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि कि जमीन संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर डा. चारू द्विवेदी ने थाना चोपन, क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने थाना जुगैल, क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने थाना पिपरी तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने थाना दुद्धी पर समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना। राबर्ट्सगंज थाने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय व प्रशिक्षु सीओ ने लोगों की फरियादियों को सुना। यहां पर कुल 15 शिकायतें आई जिसमें से मौके पर दो माले का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना।