प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ ने यूपी में जबरदस्त सफलता हासिल की है। पूरे देश में यूपी सबसे आगे चल रहा है। यूपी ने 26.5 करोड़ पेड़ लगाकर एक कीर्तिमान बना दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ ने यूपी में जबरदस्त सफलता हासिल की है। पूरे देश में यूपी सबसे आगे चल रहा है। यूपी ने 26.5 करोड़ पेड़ लगाकर एक कीर्तिमान बना दिया है। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस उपलब्धि के लिए यूपी की सराहना की है। सीएम योगी ने भी यूपी के लोगों का इस अभियान में बढ़चढ़कर भागीदारी करने पर आभार जताया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः मंत्र को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश वासियों ने धरती माता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में यह अद्वितीय कीर्तिमान स्थापित किया है।
सीएम योगी ने कहा कि यह कीर्तिमान प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर प्रदेश वासियों की अटूट प्रतिबद्धता और अपार जनसमर्थन का प्रमाण है। इस वृक्षारोपण महाभियान में सहभागी रहे सभी सम्मानित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और यूपी सरकार के कर्मठ कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन!
सीएम योगी ने केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए उक्त बातों को लिखा है। भूपेंद्र यादव ने अपनी पोस्ट में बताया है कि एक पेड़ मां के नाम अभियान में यूपी सबसे आगे चल रहा है। यूपी में इस अभियान के तहत राज्य भर में 26.5 करोड़ से अधिक पौधे रोपे गए। पूरे देश में उत्तर प्रदेश इस अभियान में अग्रणी हो गया है। वहीं यह भी बताया कि राजस्थान अपने लक्ष्य से ढाई गुना से अधिक आगे चल रहा है। भूपेंद्र यादव ने देश के मानचित्र के जरिए यह बताया है कि कौन सा राज्य इस समय कितने पौधे लगाकर किस पोजिशन पर चल रहा है।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर की थी। इस अभियान के तहत लोगों से अपील की गई है कि वे अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाएं। इस अभियान को चलाने के लिए तीनों सेनाओं, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों, रक्षा लेखा महानियंत्रक (CGDA), राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), सैनिक स्कूलों, और आयुध कारखानों को भी शामिल किया गया है। इस अभियान के तहत लोगों को अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।