सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (CUSB) ने राज्य को एक गर्व करने वाली जानकारी साझा की है। CUSB के तीन फैकल्टी सदस्यों को विश्व के टॉप साइंटिस्ट की लिस्ट में शामिल किया गया है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, CUSB के तीन फैकल्टी सदस्यों को 2024 में विश्व के टॉप 2 प्रतिशत साइंटिस्ट में शामिल किया गया है।
इस लिस्ट को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्सेवियर ने जारी किया है, इस लिस्ट में CSUB के टॉप साइंटिस्ट स्कूल ऑफ हेल्थ साइंस के डीन प्रोफेसर सुब्रत कुमार भट्टामिश्रा , डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी के हेड डॉक्टर विवेक कुमार और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अरुण कुमार शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी लोगों को लिस्ट में फार्मेसी और फार्माकोलाॅजी क्षेत्र में इनके योगदान के लिए शामिल किया गया है। लिस्ट में साइटेशन, एच-इंडेक्स, को-ऑथरशिप और ओवरऑल स्कोर जैसे कई पैरामीटर को ध्यान में रखा गया है। इसमें 174 सब-फील्ड्स के साथ 22 साइंटिफिक क्षेत्रों के रिसर्च शामिल हैं जबकि एल्सेवियर ने इसे प्रकाशित किया है।
पीआरओ मोहम्मद मुदस्सिर आलम के अनुसार, प्रोफेसर सुब्रत कुमार भट्टामिश्रा डायबिटीज, मोटापा और मस्तिष्क संबंधी विकारों के इलाज के लिए प्राकृतिक उत्पादों के औषधीय रिसर्च पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जबकि डॉ. विवेक दवे का काम नैनोटेक्नोलॉजी और दवा वितरण के शोध पर केंद्रित है। और डॉ. अरुण कुमार टिशू इंजीनियरिंग और सॉफ्ट टिशू इंजीनियरिंग के लिए जैव सामग्री पर रिसर्च में लगे हुए हैं।
सीयूएसबी के वाइस चांसलर प्रो. परमेश्वर नाथ सिंह के साथ-साथ रजिस्ट्रार नरेंद्र कुमार राणा ने वैज्ञानिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। वीसी ने कहा कि यह उपलब्धि ज्ञान को आगे बढ़ाने, नवाचार को बढ़ावा देने और अनुसंधान के उच्च मानकों के प्रति उनके समर्पण को दृढ़ता से दर्शाती है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की उपलब्धियां केवल यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा को बढ़ाती हैं।