म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। कांग्रेस के प्रदेश सचिव तथा जनपद के प्रभारी करमचंद बिन्द की अगुवाई में म्योरपुर ब्लॉक के रासपहरी गांव में बैठक का आयोजन किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।म्योरपुर ब्लाक के रासपहरी गांव में मनोज अग्रहरी के आवास पर हुई बैठक में कांग्रेस के प्रदेश सचिव तथा जनपद के प्रभारी श्री बिंद ने कहा कि जनपद अति पिछड़ा है।ऐसे में जनपद के हर ब्लॉक में बैठक करके समस्याओं को सुना जा रहा है।उन समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अगुवाई में उनका समाधान कराया जाएगा।इसके अलावा तहसील स्तर की समस्याओं का भी समाधान उपजिलाधिकारी से वार्ता करके कराया जाएगा।कहा यदि समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो कांग्रेस व्यापक पैमाने पर आंदोलन करके उन समस्याओं के समाधान के लिए लड़ाई करेगी।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बिजली विभाग द्वारा ग्रामीणों से अवैध धन की उगाही की जा रही है।कहा कि बिजली का बिल जमा करने के नाम पर पैसा लेने के बाद विभाग के लोगों द्वारा जमा नहीं किया जा रहा है।कहा कि इस समय ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग की समस्या गंभीर बनी हुई है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति प्रदेश में बहुत अच्छी है।कहा कि आने वाले दिन में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी।उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं से सीधा सरोकार हो इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए भी पार्टी स्तर पर काम होंगे।जिससे लोगों का समस्याओं को समाधान हो सके।कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड, अशोक यादव, मनोज अग्रहरि, रामदेव, बिहारी विश्वकर्मा, रामऔतार यादव, तुलसीराम पनिका, ऋषि पासवान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।