केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कसयाकला गांव में चोरों ने तीन शिक्षकों
केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कसयाकला गांव में चोरों ने तीन शिक्षकों के घरों से एक लैपटाप व तीन हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह सो कर उठने पर शिक्षकों को चोरी की जानकारी हुई।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कसया कला गांव में पारस सिंह फार्मेसी कालेज के तीन शिक्षक पारसनाथ सिंह के घर में ही अलग-अलग कमरों में रहते हैं। मंगलवार की सुबह जब तीनों शिक्षक सो कर उठे तो पता चला कि उनके घर में चोरी हो गई है। चोर तीनों शिक्षकों के घर से एक लैपटाप और लगभग 30 हजार रुपये नकद उठा ले गए। उन्होंने घटना की जानकारी पहले मकान मालिक पारसनाथ सिंह को दिया। इसके बाद हिन्दुआरी चौकी पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया, लेकिन मामले में दो दिन बाद भी कोई मौके पर जांच करने नहीं पहुंचा। वहीं पारस सिंह पटेल ने बताया कि इसके पूर्व भी मेरे घर और कालेज में तीन बार चोरिया हो चुकी हैं। तीनों बार प्रार्थना पत्र दिया गया,परन्तु न तो चोरी का खुलासा हुआ और न ही मुकदमा दर्ज किया गया। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।