फोन के कैमरे से इन्फ्रारेड लाइट्स दिखाई दे सकती हैं.Wifi से कोई अनजान डिवाइस कनेक्टेड है, तो ये हिडन कैमरा हो सकता है.इलेक्ट्रिकल अप्लायंस में ब्लिंक करती लाइट दिखे तो ये हिडन कैमरा हो सकता है.
प्राइवेसी से छेड़छाड़ के कई मामले हमारे सामने रोज़ आते रहते हैं. इंटरनेट की दुनिया में तो ऐसा लगता है कि कोई सेफ ही नहीं है. लेकिन सोचिए अपने ही घर में जब ये शक हो जाए कि कोई आपको लगातार देख रहा है तो यकीनन डर का माहौल और भी बढ़ जाएगा. एक ऐसी ही घटना दिल्ली के शकरपुर इलाके में हुई है जहां किराए पर रह रही UPSC की तैयारी कर रही एक स्टूडेंट के कमरे में लगे बल्ब में स्पाई कैमरा लगा हुआ मिला. दरअसल लड़की जब अपने घर जाती थी तो घर की चाभी मकान मालिक के पास छोड़ देती थी. फिर हुआ ये कि एक उसने पाया कि उसका वॉट्सऐप उसके अलावा कहीं और भी लॉगइन है.
इस बात की जानकारी उसने पुलिस को दी तो छानबीन करने पर पता चला है कि आईपी एड्रेस उसके मकान मालिक का है. पकड़े जाने पर उसका लैपटॉप जब्त किया गया तो उसमें लड़की के कमरे की रिकॉर्डिंग मिली. इससे शक हुआ कि लड़के ने कमरे में स्पाई कैमरा छुपाया हुआ है. जांच करने पर कैमरा बल्ब होल्डर के अंदर पाया गया है.
अगर आप घर से दूर अकेले रहते हैं या किराए पर रहते हैं तो किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें. घर की चाभी आपकी निजी चीज़ है तो इसे किसी और को देने से पहले खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है. इसके अलावा कई बार हम होटल वगैरह में भी स्टे करने के लिए जाते हैं तो ऐसे में हमें कैसे सावधान रहना चाहिए. आइए जानते हैं कैसे कमरे में लगे हिडेन कैमरे को पकड़ा जा सकता है.
स्मार्टफोन की मदद से कैमरे का पता लगाएं:
थोड़ा सा भी शक हो तो कमरे में इन्फ्रारेड लाइट्स की तलाश करें. फोन के कैमरे से इन्फ्रारेड लाइट्स दिखाई दे सकती हैं. कमरे की लाइट बंद करके कैमरा खोलें और पूरे कमरे में फोन के कैमरे से देखें. अगर कोई ब्लिंक करती लाइट दिखे, तो यह हिडन कैमरा हो सकता है.
Wifi नेटवर्क चेक करें:
अगर आपके वाईफाई से कोई अजीब या अनजान डिवाइस कनेक्टेड है, तो ये हिडन कैमरा हो सकता है. बता दें कि वाईफाई फाइंडर ऐप्स की मदद से भी पता लगाया जा सकता है.
अप्लायंस की जांच करें:
अगर आपको थोड़ा सा भी शक हो तो इलेक्ट्रिकल अप्लायंस में भी कई बार हिडन कैमरा लगा हो सकता है. तो अगर आपके घर के इलेक्ट्रिकल अप्लायंस में ब्लिंक करती लाइट दिखे, तो ये छुपे हुए कैमरा होने का संकेत है.
Tags: Tech Knowledge, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 15:07 IST