आगरा. इन दिनों टूरिज्म सीजन चल रहा है. दूर-दूर देश-विदेश से लोग आगरा घूमने के लिए पहुंचते हैं, जहां वह सबसे पहले ताजमहल का दीदार करने जाते हैं. मंगलवार को एक विदेशी टूरिस्ट अपने पापा के साथ खुशी-खुशी आगरा के ताजमहल घूमने पहुंचा. ताजमहल को देख बाप और बेटा दोनों बेहद खुश हुए. दोनों ने विदेशी पर्यटक गेट से एंट्री की. जिसके बाद जब सिक्योरिटी चेंकिंग की लाइन में लगे तो, टूरिस्ट और उसका पिता बेहद परेशान हो गए. जिसका वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बता दें, टूरिस्ट का नाम मुराद है और वह उज्बेकिस्तान का रहने वाला है. आइए जानते अहिं आखिर विदेशी पर्यटक के साथ सिक्योरिटी चैंकिंग में ऐसा क्या हुआ.
आगरा के ताजमहल में घूमने आए एक विदेशी पर्यटक ने वीडियो शेयर कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वायरल वीडियो में विदेशी पर्यटक ने ताजमहल में हुई परेशानी और पर्यटक के लिए ताजमहल प्रवेश के दौरान लगाई गई लंबी-लंबी लाइन को लेकर असुविधा जताई है. साथ ही विदेशी पर्यटक ने सरकार से अपील कि है कि एक और अलग से नई लाइन लगवाई जाए, जिससे कि परेशानी का समाधान हो सके. वीडियो में विदेशी पर्यटक ने भारत सरकार से सिक्योरिटी चेकिंग में विदेशी पर्यटकों के लिए एक अलग लाइन बनाने की अपील की है.
2000 km से ताजमहल घूमने आए कपल, उदास देख पहुंची महिला दरोगा, सच जान अफसर के उड़े होश
पर्यटक ने आगे कहा, ”अभी तक 70 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुका हूं. आज भारत में ताजमहल घूमने आया हूं. भारत आकर और ताजमहल घूमकर बेहद खुश हूं. यहां पर सब कुछ बहुत अच्छा है, मगर एक चीज में सुधार के लिए भारत सरकार से गुजारिश करेंगे. यहां के सिक्योरिटी सिस्टम को ठीक करना चाहिए. क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में लोकल टुरिस्ट ताजमहल घूमने आते हैं, विदेशी टूरिस्ट होने के नाते वो चाहेंगे कि यहां पर विदेशी पर्यटकों के लिए एक अलग से लाइन बनाई जाए, जिससे उन्हें एंट्री में परेशानी न हो.” पर्यटक ने काफी दुखी होकर कहा कि उसके पापा काफी बुजुर्ग हैं, उन्हें सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान घंटों खड़ा रहना पड़ा, जिससे उन्हें काफी दिक्कत हुई है.
युवती ने प्रेमी को प्यार से कहा- शादी करोगे? हंसकर युवक ने मां से किया शेयर, फिर जो हुआ…
विदेशी टूरिस्ट की वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ कई तरह के सवआल खड़े हो गए. कुछ लोग विदेशी पर्यटक की बात से भी सहमत थे. जिसके बाद ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ”ताजमहल में टूरिस्टों की एंट्री के लिए अलग व्यवस्था है. वहां से सिर्फ विदेश से आए टूरिस्टों को ही एंट्री दी जाती है. मगर, इसके बाद अंदर सिक्योरिटी चेकिंग में सबके लिए सामान व्यवस्था है. चेकिंग में किसी के लिए भी अलग से लाइन नहीं लगती, क्योंकि ताजमहल की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता. जो वीडियो विदेशी टूरिस्ट ने शेयर किया है, वो उनके सोचने का नजरिया है.
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 20:44 IST