म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड की कुलडोमरी ग्राम पंचायत के महुलाईनसोत में डायरिया से पीड़ित परिवार के घरों व आसपास के परिवारों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार की पहल पर आरओ का पानी दिया गया।इस दौरान उन्हें साफ सफाई से रहने की सलाह दी गई।इसके अलावा डीडीटी का छिड़काव और साफ सफाई का अभियान भी चलाया गया।म्योरपुर विकास खंड की कुलडोमरी ग्राम पंचायत के महुलाईनसोत में डायरिया से पीड़ित घरों व आसपास के परिवारों में ग्राम पंचायत की ओर से रविवार को आरओ का पानी दिया गया।इसके अलावा पूरी बस्ती में पेयजल कूप, हैंडपंप चबूतरा के आसपास साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर, फागिंग, एंटी लारवा दवा का छिड़काव, क्लोरीन की गोली एवं आरओ पानी घर-घर उपलब्ध कराया गया।ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में डायरिया प्रभावित घरों में जा जाकर आरओ के पानी की आपूर्ति की गई।इसके साथ ही उन्हें जागरूक भी किया गया।कुएं का पानी न पीने की सलाह दी गई।सुरेंद्र कुमार ने बताया कि डायरिया प्रभावित बेनादह और महुलाईनसोत पर विशेष ध्यान दिया गया है।यहां के लोगों को जागरूक करने के साथ ही जरूरी दवाओ की उपलब्धता भी कराई जा रही है।स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग लिया जा रहा है।डायरिया प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के लिए सफाई कर्मियों और ग्राम पंचायत के अन्य कर्मियों का सहयोग लिया जा रहा है।इसके अलावा मजदूर लगाकर सफाई और अन्य कार्य किया जा रहे हैं।