बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालय खैरी के बच्चे समय से विद्यालय तो आये लेकिन शिक्षक जब 11 बजे तक नही आए तो बच्चे खेल कूद कर घर वापस चले गए।मामला शनिवार का है।बच्चों को विद्यालय के बाहर खेलते देख परिजनों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।कहा कि परिषदीय बिद्यालय खैरी में तैनात दो महिला टीचर बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रही हैं।जानकारी के अनुसार खैरी प्राइमरी स्कूल बीजपुर कांट्रेक्टर कालोनी के आगे खैरी गाँव के बीच संचालित है।वहां पर गाँव के बच्चों की संख्या अच्छी खासी बताई जाती है लेकिन ग्रामीणों की शिकायत पर गौर करें तो तैनात महिला टीचर महीने में गिनती के दिन आती हैं बाकी दिन गायब रहती हैं।ग्रामीण मनोज बैश्य, बन्सधारी, शिवकुमार, दयाराम, शालिक, अरविंद कहते हैं कि विद्यालय का गेट बंद रहने के कारण बच्चे खेल कूद कर बराबर वापस चले जाते हैं।टीचर गायब रहने के कारण बच्चों के मध्यान भोजन पर ग्रहण लगा है।स्कूल के लिए यहां आया गैस सिलेंडर गुरु जी के घर चला गया है, जब कभी स्कूल खुलता है तो भोजन लकड़ी पर पकाया जाता है।बच्चों में दूध फल भोजन सब्जी कभी भी मीनू के अनुसार नहीं दिया गया।ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों महिला टीचर एनटीपीसी कालोनी में रहती हैं बावजूद उनका बच्चों में पढ़ाई लिखाई के प्रति रुचि नही होने से बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है।एबीएसए विश्वजीत कुमार ने कहा कि वहाँ एक महिला टीचर सीसीएल छुट्टी पर है लेकिन दूसरी महिला टीचर को जाना चाहिए था क्यों नही गयी, जाँच करवाई जाएगी।