अनपरा,संवाददाता। एनसीएल में शनिवार को हिन्दी दिवस पर राजभाषा पखवाड़े का शुभारम्भ हुआ।
अनपरा,संवाददाता। एनसीएल में शनिवार को हिन्दी दिवस पर राजभाषा पखवाड़े का शुभारम्भ हुआ। एनसीएल मुख्यालय में आयोजित उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीएमडी, एनसीएल बी. साईराम ने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा होने के साथ ही देश को एकता और अखंडता के सूत्र में पिरोने का भी काम करती है। कहा कि हिन्दी राष्ट्र की संस्कृति, सभ्यता और पहचान का अभिन्न अंग है। कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी के अधिकतम प्रयोग के साथ-साथ राजभाषा हिन्दी को अपनी दैनिक कार्यशैली का हिस्सा बनाने हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक , निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, कंपनी जेसीसी सदस्य, विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।