बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। सोमवार को बभनी पुलिस ने छत्तीसगढ़ सीमा के सीमावर्ती गांव इकदीरी व मचबन्धवा गांव में काम्बिंग की। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से नक्सल गतिविधियों और सन्दिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी दी।छत्तीसगढ़ सीमा से सटे बभनी ब्लाक के सीमावर्ती गांव में पुलिस व पीएसी के जवानों ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे काम्बिंग की।काम्बिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने ग्रामीणों से बात की और नक्सली गतिविधियों की जानकारी ली। पुलिस ने छत्तीसगढ़ सीमा से सटे इकदीरी और मचबन्धवा गांव के समीप जंगलों में काम्बिंग की।प्रभारी निरीक्षक श्री राय ने बताया कि नक्सल के दृष्टिगत जनता में सुरक्षा की भावना एवं विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से काम्बिंग किया जा रहा है।काम्बिंग के दौरान सन्दिग्धों की जानकारी पुलिस को देने की अपील भी किया।