म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के काचन ग्राम पंचायत निवासी एक व्यक्ति ने रविवार की दोपहर बाद थाने के बाहर ही विषाक्त का सेवन कर लिया।इससे उसकी हालत गंभीर हो गई।पुलिस ने आनन फानन में उसे म्योरपुर सीएचसी में भर्ती किया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।म्योरपुर थाना क्षेत्र के काचन ग्राम पंचायत के रहने वाले परमसुख (55 वर्ष) पुत्र देवचरण ने म्योरपुर थाने के बाहर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।अधेड़ का हालत बिगड़ती देख म्योरपुर पुलिस ने आनन फानन में अधेड़ को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया है।अधेड़ के पुत्र संतलाल ने बताया कि जमीनी विवाद गांव के ही एक व्यक्ति से चल रहा था।उसने बताया कि जमीन पर हमारा जोत कोड था।सर्वे के दौरान विपक्षी ने नाम करा लिया। इससे आहत होकर उसके पिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि अधेड़ बाहर से ही विषाक्त पदार्थ का सेवन करके आया था।पुलिस द्वारा जमीनी विवाद में पहले ही शांतिभंग में दोनों पक्षों का चालान किया जा चुका है।अधेड़ ने किस कारण वश विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है पुलिस इसकी जांच कर रही है।