चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। सोमवार से श्रावण शुरू होने को लेकर नगर सहित आसपास के मंदिरों में साफ-सफाई के साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर व्यापक रूप से तैयारी की गई है।नगर के काली मंदिर, कैलास मंदिर, दुर्गा मंदिर, नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के साथ जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी में अतिप्राचीन श्री श्री बाबा शोभनाथ मंदिर पर रविवार को श्री बाबा सोमनाथ सेवा समिति के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बैठक किया गया जिसमें कावड़ यात्रा एवं जलाभिषेक, आरती पूजन, मंदिर परिसर की साफ सफाई की उचित व्यवस्था बिजली पानी पंखा आदि भिन्न-भिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने किया गया।बैठक में समिति के समस्त पदाधिकारी, मंदिर के पूजारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।बैठक में सोमवार से प्रारंभ होने वाले श्रावण मेला के मद्देनजर सभी को अपने अपने जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाने की बात कही गई ताकि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये।इस मौके पर समिति के सचिव सुरेश पाण्डेय, व्यवस्थापक विद्या शंकर पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय, राजू तिवारी, श्रावण सोनी के साथ ही समिति से जुड़े अन्य लोग मौजद रहे।