रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी पुलिस ने रेणुकूट से अनपरा के बीच हिंडाल्को की 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन के टावरों से कॉपर वायर चोरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है, इस संबंध में मकरा गांव निवासी रामभगत यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन का बैरपान से रेणुकूट के मध्य देखरेख व सुरक्षा का कार्य करने को मिला है, यह 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन मकरा गांव होते हुए रेणुकूट तक गई है।कुछ दिनों पूर्व ट्रांसमिशन लाइन के टावर नंबर 92 व टावर नंबर 94 के बीच अर्थिंग कापर वायर करीब 50 मीटर तार जिसका वजन लगभग 22 किलोग्राम होता है कुछ अज्ञात चोरों द्वारा काट कर चुरा लिया गया है।तहरीर पाकर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।