विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत धूमा ग्राम पंचायत निवासी सुरेंद्र सिंह गौड़ पुत्र भगवान सिंह गोंड जो प्रतापगढ़ में मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर कार्य करते थे जिनकी मौत बीती रात को रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में हो जाने से परिवार जनों में दुख का पहाड़ गिर गया।घटना की खबर सुन पिता भगवान सिंह और ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव व भाजपा नेता श्रवण गोंड के साथ मौके पर निकल पड़े।प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत धूमा ग्राम पंचायत का रहने वाला किसान परिवार में जन्मे नवयुवक सुरेंद्र सिंह गोंड का बीते सत्र 2021 में पीसीएस में चयन होने से घर में जश्न का माहौल था।बीती रात मौत की सूचना पर पिता भगवान सिंह गोड ने सेलफोन पर रोते हुए कहा कि मेरा छोटा पुत्र काफी मेहनत व लगन के पश्चात नौकरी हासिल किया था।मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विद्यालय गोरखपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से स्नातक की पढ़ाई 2017 में पूरी कर ली थी।इसके बाद वाराणसी के अतुलानंद स्कूल बतौर प्राइवेट शिक्षक के रूप में पढ़ा रहे थे और लोकल कोचिंग में भी पढ़ा रहे थे।इसी बीच सत्र 2019 में लोअर पीसीएस का फॉर्म भरा था जिसका परीक्षा प्री एग्जाम 2020 में दिया था और 2021 में मेस का एग्जाम दिया था।बीते 9 दिसंबर 2021 में जब पास हुआ तो मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ था जिससे घर में खुशी का माहौल था।कुदरत को न जाने क्या मंजूर था कि 9 दिसंबर 2021 को पीसीएस का परिणाम आया और 9 जुलाई 2024 को उसकी मौत हो गई।न जाने कैसे और किन परिस्थितियों में मेरे लड़के की मौत रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।मौके पर पहुंचने के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है।वहीं मौत की घटना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।