रेनुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। नगर के हिंडाल्को इंडस्ट्रीज से लुधियाना के लिए चला 76 लाख रुपए मूल्य का अल्युमिनियम लेकर चले गायब ट्रक के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पिपरी सीओ अमित कुमार ने बताया कि मामले में 13 जून को गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना क्षेत्र सेक्टर 24 से दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई और संपूर्ण माल की शत प्रतिशत बरामदगी कर ली गई है।दोनों व्यक्तियों को गौतम बुद्ध नगर न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर सोनभद्र लाया गया है।उपरोक्त माल बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग में धारा 411, 419, 420, 467, 468, 471 व 120 बी की बढ़ोतरी कर दोनों का चालान किया गया।बीते 11 मई को हिंडालको से लुधियाना के लिए चला ट्रक रास्ते से वाहन मालिक और चालक की साजिश से गायब हो गया, मामले की तहरीर पाकर पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की तो अभियोग के अनावरण व माल बरामदगी हेतु गठित टीम द्वारा भौतिक तथा मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक अभिसूचना पर गहनता से कार्य करते हुए वाहनों के स्वामित्व तथा माल लोड करने वाले ब्रोकर के नंबरों का पूर्ण मनोयोग से विश्लेषण करते हुए उपरोक्त लोडिंग व गंतव्य स्थल पर माल ले जाने की प्रक्रिया से असंबद्ध व्यक्ति जसवीर सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी भट्टी डाकघर घोड़ेवाढ थाना कहानुवान, जिला गुरदासपुर पंजाब का नंबर कॉमन पाते हुए पूरी प्रक्रिया को विश्लेषित किया गया तो घटना में संलिप्त एक अन्य व्यक्ति ओमप्रकाश पुत्र लक्ष्मी नारायण तिवारी निवासी मधु विहार दिल्ली की मदद से पूरे माल को गबन कर बेचा गया।मुकदमे से संबंधित पांच अभियुक्त व एक ट्रक वांछित चल रहे हैं जिनके शीघ्र गिरफ्तारी वह बरामदगी के प्रयास किया जा रहे हैं।मुकदमे के दौरान दो ट्रक, एक पिकप, दो मोबाइल व 7500 रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं। मामले में परमजीत सिंह छाबड़ा पुत्र बलवंत सिंह निवासी धनबाद झारखंड, मोहम्मद आशिम उर्फ छोटू कबाड़ी पुत्र मुस्तफा निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली, मोहम्मद खालिद पुत्र नासिर हुसैन निवासी किलाभट्टा गाजियाबाद, मनदीप सिंह पुत्र अज्ञात निवासी बसराई कादियान पंजाब व चमकौर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गुरदासपुर पंजाब फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहा है।