ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। रेणुका पार क्षेत्र के बैरपुर ग्राम पंचायत में स्थित नदहरी के जंगल रास्ते में पेड़ के नीचे रविवार को एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ओबरा पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद शव का शिनाख्त कराने में सफल रही।घटना की जानकारी देते हुए हल्का दरोगा आशीष कुमार पटेल ने बताया कि मृतक के पुत्र बधु ने मौके पर आकर शव की शिनाख्त अपने ससुर के रूप में की।बताया कि मृतक रामधनी गुर्जर उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र स्व मुंडे गुर्जर निवासी बेलगड़ी अपने लड़के के ससुराल नदहरी किसी काम से जा रहा था।उन्होंने संभावना जताते हुए बताया कि मृतक साथ में पीने का पानी नही लिया था।तेज धूप एवं लू की वजह से रास्ते में एक पेड़ के नीचे लेट गया और संभवतः लू लगने के कारण वृद्ध की मौत हो गई।मृतक के दोनो पैर का निचला हिस्सा भी तेज धूप की वजह से झुलस कर काला पड़ गया था। ओबरा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।