रेनुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार की सुबह वन क्षेत्र में हो रहे एक मिट्टी के मकान के निर्माण को वनकर्मियों ने धराशाई कर दिया।इस सम्बन्ध में पिपरी वन रेंज के वन दरोगा छोटेलाल ने बताया कि पिपरी नगर में काशीराम आवासीय कॉलोनी के समीप वन क्षेत्र में एक मिट्टी के मकान निर्माण की सूचना मिली थी, सूचना पाकर वहां जब वनकर्मियों की टीम पहुंची तो वहां मिट्टी की दीवार उठाई जा रही थी वनकर्मियों ने दीवाल को गिरा दिया और चेतावनी देते हुए कहा कि वन क्षेत्र में अतिक्रमण बिल्कुल भी नहीं होने दिया जाएगा, यदि ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।वन दरोगा ने कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं ऐसे में उन लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।कार्रवाई के दौरान वन दरोगा बिहारी पांडेय, संजीव कुमार, ओम सिंह समेत अन्य वन कर्मी मौजूद रहे।