रेनुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी स्थित विशिष्ट अतिथि गृह में उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड़ से मूल संघ के प्रांतीय कार्यकारी महामंत्री अशोक कुमार अवाक ने भेंट-वार्ता किया तथा संघ की प्रांतीय बैठक में पारित प्रस्तावों पर कार्यवाही करने हेतु 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें राजकीय शिक्षकों के लिए म्युचुअल ट्रांसफर की व्यवस्था हेतु पोर्टल विकसित करने, वार्षिक स्थानांतरण नीति में परिवर्तन करते हुए 3 वर्ष की सीमा अवधि को घटकर 2 वर्ष करने, राजकीय इण्टर कॉलेज तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के साथ चार शिक्षकों की सीमा रखने, राजकीय हाई स्कूल एवं राजकीय बालिका हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों की सीमा निर्धारित करने, 30 दिन के चिकित्सा अवकाश को प्रधानाध्यापक स्तर पर ही अनुमोदन का अधिकार प्रदान करने, उत्तराखंड से आए हुए शिक्षक की ज्येष्ठता संबंधी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई।
इसके अलावा शिक्षकों के एरियर्स का भुगतान करने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने, समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित हाई स्कूलों में सेवारत शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन माह की एक या दो तारीख तक प्रदान करने, अन्य राज्यों के समान प्रदेश में असीमित बजट वाली कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू किए जाने, आठवें वेतन आयोग के गठन, शिक्षकों को एसीपी प्रदान किए जाने, चयन वेतनमान तथा प्रोन्नत वेतनमान तथा पदोन्नति के प्रकरणों को मानव संपदा पोर्टल से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर स्वत: लागू किए जाने, शिक्षक-शिक्षिकाओं की गोपनीय आख्याओं को प्रतिवर्ष प्रमाणित किया जाने, आकांक्षी जनपदों में सेवारत शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्थानांतरण में सहूलियत दिए जाने, शिक्षकों के मृतक आश्रितों को योग्यतानुसार शिक्षक का पद दिए जाने, पदोन्नति तथा प्रोन्नति के प्रकरणों को अविलंब निस्तारित किए जाने की मांग की गई।प्रान्तीय महामंत्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि मंत्री जी ने समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और इन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पारसनाथ गुप्त भी मौजूद रहे।