विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। वन रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरूखाड के बघबियानी टोला निवासी सूरज विश्वकर्मा पुत्र रामचरित्र, विजय कुमार पुत्र भक्कल पनिका, राजू पुत्र अवध बिहारी पानीका के घर के पास से खैर की लकड़ी का 14 बोटा बरामद किया गया।जिसे वन रेंज कार्यालय पर लाकर वन अधिनियम की धारा 4/10 व 69 के तहत कार्रवाई की गई।रेंजर इमरान खान ने बताया कि वन रेंज के अंतर्गत जंगल से सेट जोरूखाड ग्राम पंचायत के बघबियानी टोला निवासी सूरज विश्वकर्मा, विजय कुमार पनिका, राजू पनिका के घर के पास से कास्त की जमीन में खैर के हरे पेड़ को बिना अनुमति के काट कर अन्यत्र भेजने की फिराक में थे कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार दोपहर लगभग 12:00 बजे वन कर्मियों के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर 14 बोटा खैर की लकड़ी का बरामद किया गया है।जिसे रेंज कार्यालय पर लाकर वन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।इस मौके पर वनकर्मी दिलीप सिंह, सुनील कुमार, चंद्रशेखर पटेल के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद थे।